जांजगीर-चाम्पा. नगरदा थाना क्षेत्र के तुर्री गांव के पुल से टकराने से युवक की मौत हो गई है. युवक बलौदा ब्लॉक का रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार, सुशील कुर्रे की बाइक तुर्री के पुल के टकरा गई. घटना के बाद मौके पुलिस पहुंची और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया था. गम्भीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामले में पुलिस द्वारा तफ़्तीश की जा रही है.