जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के हथनेवरा फोर लेन चौक में जोरदार हादसा हुआ है. टैंकर और ट्रेलर की टक्कर से टैंकर के ड्राइवर की मौत हो गई है, वहीं ट्रेलर के ड्राइवर को भी चोट आई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. टैंकर के मृतक ड्राइवर का नाम राजेश बैस है, जो मप्र के चुरहट का रहने वाला था.चाम्पा थाने के एसआई नागेश तिवारी ने बताया कि हथनेवरा गांव के एनएच फोर लेन के चौक पर टैंकर और ट्रेलर में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर के केबिन का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राईवर को गम्भीर चोट आई, जिसने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. ट्रेलर के ड्राइवर को भी चोट आई है, उसे चाम्पा के अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.