जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा थाना क्षेत्र के बड़े सीपत गांव से 20 लीटर महुआ शराब के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से बाइक भी जब्त किया है.
दरअसल, मालखरौदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चारपार निवासी थानेश्वर कुर्रे कच्ची महुआ शराब की बिक्री हेतु नहर की रास्ते बड़े सीपत गांव जा रहा है.
पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी और आरोपी थानेश्वर कुर्रे को पकड़ा. यहां उसके पास से पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब जब्त किया है.
पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कर्रवाई की है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.