जांजगीर-चाम्पा. अड़भार चौकी की पुलिस के घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि बुंदेली निवासी शिव शंकर रात्रे, युवती के घर रात्रि में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा. प्रकरण की रिपोर्ट पीड़ित युवती ने थाने में दर्ज कराई थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की खोजबीन साईबर सेल की तकनीकी सूचना के आधार पर की गई और आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया.
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 354 के तहत जुर्म दर्ज किया हैं और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.