जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने फर्जी ऋण पुस्तिका से आरोपी की जमानत कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
दरअसल, 6 जनवरी को पामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 नवम्बर 2021 को तिहारू जांगड़े के द्वारा एक्सीडेन्ट के मामले के आरोपी की जमानत लेने के लिए फर्जी ऋण पुस्तिका को पेश किया गया है.
इस पर पुलिस ने पामगढ़ तहसीलदार से जांच कराई और फर्जी ऋण पुस्तिका की पुष्टि होने पर थाने में नेवराबन्द गांव के आरोपी तिहारू जांगड़े के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया था और आज उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.