जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के पिपरसत्ती गांव में पड़ोसियों द्वारा मारपीट करने और महिला की झोपड़ी में आग लगाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 3 महिला एवं 3 पुरुष आरोपी को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.
दरअसल, पीड़ित महिला पार्वती खाण्डे का घर की सुरक्षा के लिए कांटा तार लगवाने को लेकर पड़ोसियों से विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर पड़ोसियों ने पार्वती से मारपीट की और उसकी झोपड़ी में आग लगा दी.
वारदात के बाद अकलतरा पुलिस ने 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है और सभी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.