जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के कापन रोड की बड़ी नहर में एक शख्स की तैरती लाश मिली है. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. फिलहाल, मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस की तफ्तीश जारी है और उसकी शिनाख्त करने पुलिस की टीम जुटी हुई है.
अकलतरा से होकर बड़ी नहर गुजरी है. यहां कापन रोड में लोगों ने नहर में एक व्यक्ति की तैरती लाश देखी, जिसके बाद पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवा लिया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है.