Janjgir DeadBody. नहर में शख्स की तैरती मिली लाश, पुलिस पहुंची मौके पर, तफ़्तीश जारी

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के कापन रोड की बड़ी नहर में एक शख्स की तैरती लाश मिली है. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. फिलहाल, मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस की तफ्तीश जारी है और उसकी शिनाख्त करने पुलिस की टीम जुटी हुई है.



इसे भी पढ़े -  Raipur News : राम कृपा भव निसा सिरानी जागे फिरि न डसैहौं : स्वामी प्रपन्नाचार्य, श्री दूधाधारी मठ रायपुर पहुंचकर महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास से सौजन्य मुलाकात की

अकलतरा से होकर बड़ी नहर गुजरी है. यहां कापन रोड में लोगों ने नहर में एक व्यक्ति की तैरती लाश देखी, जिसके बाद पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवा लिया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है.

error: Content is protected !!