Janjgir Murder Big News : बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की, फरसे से गले पर हमला कर उतारा मौत के घाट, आरोपी बड़े भाई नन्दू गोंड़ को पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलिस मौके पर

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर थाना क्षेत्र के तुषार गांव में बड़े भाई ने फरसा मारकर छोटे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है और मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.



जैजैपुर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि छोटे भाई छोटेलाल गोंड़, घर के आंगन में पत्नी-बच्चे के साथ सोया हुआ था. इस दौरान बड़े भाई नन्दू गोंड़, फरसा लेकर पहुंचा और छोटे भाई छोटेलाल गोंड़ के गले में कई वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस दौरान 1 साल के बच्चे को लेकर जान बचाकर पत्नी मौके से भागी.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर के नन्हे-मुन्हे विद्यार्थियों ने गणपति बप्पा के दर्शन किए

हत्या की वारदात की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बड़े भाई नन्दू गोंड़ को हिरासत में ले लिया है और मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया गया है. कल शाम को भी झगड़ा हुआ था और फिर देर रात बड़े भाई हत्या की संगीन वारदात को अंजाम दे दिया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Death : कोटमीसोनार गांव में 14 साल की लड़की की सांप के डसने से हुई मौत, शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजन को सौंपा

error: Content is protected !!