Janjgir News : प्रांतीय संगठन के निर्देश पर जिला इकाई द्वारा प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय को 5 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा गया

जांजगीर चांपा. प्रांतीय संगठन के निर्देश पर जिला इकाई द्वारा प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय के जांजगीर स्थित निवास स्थान पर मुलाकात कर 5 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौपा गया, जिस पर इंजी. पाण्डेय ने शिक्षा मन्त्री से पत्राचार कर स्वंय बात कर शासन को अवगत कराने की बात कही। साथ ही उन्होंने अनुदान स्कूल के सम्बद्ध में विस्तृत जानकारी लेकर इसे गम्भीर समस्या बताया ।



उन्होंने इसे जायज मांग मानते हुए शासन से बात करने की बात भी कही। सौपें गए प्रमुख मांग में पुरानी पेंशन योजना(ops) लागू करना, पद नाम परिवर्तन व वेतन निर्धारण सम्बधी आदेश, शिक्षक अनुदान संवर्ग को शासकीय शिक्षकों के समतुल्य 01.05.2013 से छठवां वेतनमान स्वीकृत किए जाने आदि शामिल है। जिला प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक एस .के.दुबे, जिलाध्यक्ष बसंत तम्बोली, कोषाध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव, शिक्षक हेमन्त राठौर,सह सचिव रविशंकर यादव व नवीन शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!