Janjgir : पॉलिटेक्निक के छात्र को मोबाइल से धमकी, शादी टूटने के बाद लगातार जान से मारने की दी जा रही धमकी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गौद गांव में पॉलिटेक्निक के छात्र को मोबाइल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पुलिस ने IPC की धारा 507 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.



गौद गांव के हेमंत कश्यप ने बताया कि उसकी शादी अकलतरी गांव में
होने वाली थी, किंतु किसी कारण से शादी टूट गई थी और लड़की के परिवार वालों की ओर से लगातार हेमंत कश्यप को मोबाइल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिसकी रिपोर्ट हेमंत ने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. मामले में साइबर सेल की जांच में पता सकेगा कि जिन मोबाइल नम्बर से धमकी भरे फोन आया है, वह किसका है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

इसे भी पढ़े -  Korba Lady Alert : महिलाओं ने शराब की अवैध बिक्री बंद कराने के लिए कमर कसी, महिलाओं ने बड़ी संख्या में रैली निकालकर गांव में मुनादी की...

error: Content is protected !!