जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मालखरौदा थाना क्षेत्र की प्रार्थी ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि बरपाली निवासी बेदूराम कर्ष, काम दिलाने के नाम से भगाकर जम्मू ले गया और पीड़िता से दुष्कर्म कर जम्मू से फरार हो गया था.
पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी और आरोपी बेदूराम कर्ष को गिरफ्तार किया है.
पुलिस शख्स के खिलाफ आईपीसी की 376, 470 के तहत कार्रवाई की है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.