Janjgir Accident : पुल की रेलिंग तोड़ते नाले में गिरा तेज रफ्तार ट्रेलर, ड्राइवर को आई चोट, शराब के नशे में था ड्राइवर

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती थाना क्षेत्र के सुआडेरा गांव के पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए ते रफ्तार ट्रेलर तराईन नाला में गिर गया. हादसे में ड्राइवर को चोट आई है. पुलिस के , ट्रेलर का ड्राइवर शराब के नशे में था, जिसकी वजह से पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए ट्रेलर नाला में जा गिरा.चाम्पा की ओर से रायगढ़ की ओर ट्रेलर जा रहा था. तेज रफ्तार होने, संकरी पुल और ड्राइवर के नशे में होने से ट्रेलर पुल से नीचे गहरे नाला में गिर गया. राहत की बात रही है कि ड्राइवर को सामान्य चोट आई है, नहीं हादसा बड़ा हो सकता है. काफी ऊंचाई से रेलिंग तोड़ते हुए ट्रेलर नाले में गिरा है. मामले में सक्ती पुलिस जांच कर रही है.



इसे भी पढ़े -  Chhattisgarhi Kavi Sammelan : धार्मिक नगरी खरौद में 'छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन' आयोजित, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में हुआ आयोजन

error: Content is protected !!