Janjgir Arrest Big News : प्रतिष्ठा इंफ्राकॉम इंडिया लिमिटेड चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, गाजियाबाद से हुई आरोपी डायरेक्टर की गिरफ्तारी, मामले में अन्य 3 डायरेक्टर समेत 8 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रतिष्ठा इंफ्राकॉम इंडिया लिमिटेड चिटफंड कंपनी के फरार आरोपी डायरेक्टर अमित सरकार को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. मामले में अन्य 3 डायरेक्टर समेत 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.



पुलिस के मुताबिक, साल 2015 में एफआईआर दर्ज हुई थी, तब आरोपी फरार थे. हफ्ते भर पहले फरार अन्य 3 डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद आज कोलकाता के आरोपी डायरेक्टर अमित सरकार को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

दरअसल, पेंड्री गांव के महेंद्र ने थाने में रकम दोगुना का करने का झांसा देकर प्रतिष्ठा इंफ्राकॉम इंडिया लिमिटेड चिटफंड ठगी करने की रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था. इसके बाद आरोपी फरार थे. प्रकरण में अब तक 9 आरोपी को गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस की जांच जारी है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह ने विधानसभा में CCI का मुद्दा उठाया, सदन में रखी ये बड़ी मांग...

error: Content is protected !!