जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के अंबेडकर चौक के पास दो बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक के चालक की मौत हो गई है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
अकलतरा थाने के टीआई लखेश केंवट ने बताया कि दो बाइक में टक्कर के बाद एक बाइक सवार को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. मृतक की पहचान बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव के रहने वाले राजेन्द्र बंजारे के तौर पर हुई है. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.