जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के रसौटा गांव में 70 साल के बुजुर्ग की लाश मिली है. बुजुर्ग, एक दिन पहले से लापता था. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, रसौटा गांव का 70 वर्षीय बुजुर्ग दुकालू, एक दिन पहले से लापता था. इस बीच घर की बाड़ी के कुएं में बुजुर्ग की लाश मिली है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.