Janjgir Hasod News : हसौद क्षेत्र में घर घुसकर छात्रा से मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के धमनी गांव में 9वीं की छात्रा से घर घुसकर गाली-गलौज कर मारपीट की गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 506, 294, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है और जांच कर रही है.



पुलिस के अनुसार, धमनी गांव निवासी 9 वीं की छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि जब उसके माता-पिता काम करने घर से बाहर चले गए थे, तब वह घर में अकेली तो धमनी गांव का ही लड़का गौरीशंकर मल्होत्रा ने घर घुसकर लड़की आदिति खूंटे को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : जुआ खेलते 6 पटवारी समेत 8 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष शामिल, पकड़े गए जुआरियों में जांजगीर, कोरबा, बिलासपुर और सक्ती जिले के हैं पटवारी...

मामले में हसौद पुलिस ने आरोपी गौरीशंकर मल्होत्रा के खिलाफ जुर्म दर्ज किया और उसकी पतासाजी में जुटी है.

error: Content is protected !!