Janjgir Police Action : बाइक चोरी कर उसके पार्ट्स को काटकर बेचने की फिराक में घूम रहे 4 आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. बाइक चोरी कर उसके पार्ट्स को बेचने की फिराक में घूम रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि अमित चतुर्वेदी और उसका साथी नितिन सर्वे, चोरी की बाइक को काटकर कबाड़ी के पास बेचने के लिए शांति नगर जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर नया बस स्टैंड, शांति नगर के पास से दोनों आरोपी अमित चतुर्वेदी, नितिन सार्वे को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में 02-03 माह पूर्व अपने साथी नागेश्वर उर्फ नागपाल मिश्रा के साथ सिवनी मेले से बाइक चोरी करना बताया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief : तरौद में दो वाहनों से अज्ञात बदमाशों ने 100 लीटर डीजल और 2 नग बैटरी की चोरी, FIR दर्ज

बाइक की बिक्री नहीं होने पर पकड़े जाने के डर से अपने साथी परदेशी बरेठ के साथ उसके घर में पार्ट्स को अलग-अलग काटकर उसे बेचने की फिराक में थे. आरोपियों के कब्जे से बाइक का चेचिस, एलाविल, हेंडिल लिवर एवं अन्य सामान को पुलिस ने जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : अतिक्रमण करने वाले 20 व्यवसायियों पर 28,100 रुपये की चालानी कार्रवाई, नगर निगम की टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों पर की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

error: Content is protected !!