जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा के पिहरीद गांव में 10 साल राहुल साहू के रेस्क्यू के लिए गुजरात से रोबोटिक टीम रायपुर पहुंच गई है और रेस्क्यूस्थल के लिए टीम रवाना हो गई है. अनुमान है कि 3 घण्टे में रोबोटिक टीम मौके पर पहुंच जाएगी. फिलहाल, टनल बनाने का कार्य जारी है और NDRF और SDRF की टीम लगी हुई है.
कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि रोबोटिक टीम, कुछ घण्टे में पहुंच जाएगी. राहत की बात है कि राहुल ने फल खाया है और उसे ग्लूकोज दिया गया है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर की टीम लगातार निगरानी कर रही है, विशेष कैमरे से निगरानी की जा रही है.
उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स को कहा गया है, राहुल को कोई मेडिसिन की जरूरत है तो उसे फल या लिक्विड के साथ दें, ताकि उसका शरीर स्वस्थ रहे. उन्होंने टनल को लेकर बताया कि कुछ संकरी बनाई जा रही है, ताकि जल्द बन सके और राहुल को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. फिलहाल, रेस्क्यू में 5-6 घण्टे और लग सकता है.