Janjgir Rahul Rescue Big Update : रायपुर से रवाना हुई रोबोटिक टीम, 3 घण्टे में रेस्क्यूस्थल पहुंचेगी रोबोटिक टीम, गुजरात से बुलाई गई है टीम, खबर सीजी न्यूज की अपील – राहुल साहू के लिए दुआ करें…

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा के पिहरीद गांव में 10 साल राहुल साहू के रेस्क्यू के लिए गुजरात से रोबोटिक टीम रायपुर पहुंच गई है और रेस्क्यूस्थल के लिए टीम रवाना हो गई है. अनुमान है कि 3 घण्टे में रोबोटिक टीम मौके पर पहुंच जाएगी. फिलहाल, टनल बनाने का कार्य जारी है और NDRF और SDRF की टीम लगी हुई है.



कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि रोबोटिक टीम, कुछ घण्टे में पहुंच जाएगी. राहत की बात है कि राहुल ने फल खाया है और उसे ग्लूकोज दिया गया है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर की टीम लगातार निगरानी कर रही है, विशेष कैमरे से निगरानी की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : घर के पीछे गड्ढे में मिली 4 माह की बच्ची की लाश, मासूम की हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से शुरू की जांच, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड, FSL और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम, SP ने कहा...

उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स को कहा गया है, राहुल को कोई मेडिसिन की जरूरत है तो उसे फल या लिक्विड के साथ दें, ताकि उसका शरीर स्वस्थ रहे. उन्होंने टनल को लेकर बताया कि कुछ संकरी बनाई जा रही है, ताकि जल्द बन सके और राहुल को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. फिलहाल, रेस्क्यू में 5-6 घण्टे और लग सकता है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda Big News : नहाने के दौरान डबरी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, परिजन सदमे में, बलौदा क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!