जांजगीर-चाम्पा. सक्ती थाना क्षेत्र के मन्द्रागोढ़ी गांव में भतीजे ने चाचा से गाली-गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मामले में पुलिस ने आरोपी भतीजे के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.
मालिकराम सतनामी ने रिपोर्ट में बताया है कि वह सामान लेने के लिए दुकान गया हुआ था, उसी वक्त उसका भतीजा निलेश कुदाल लेकर आया और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा. साथ ही, मालिक राम को जान से मारने की धमकी भी दी.
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी भतीजे निलेश के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.