जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा थाना क्षेत्र के डभराखुर्द गांव में युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या का कारण अज्ञात है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
डभराखुर्द गांव का 25 वर्षीय युवक ललित पटेल, गांव में अकेले रहता था, उसके परिवार के लोग दूसरे प्रदेश कमाने-खाने गए हैं. आज सुबह युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली. घटना की खबर गांव में फैल गई, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद बिर्रा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.