जांजगीर-चाम्पा. सारागांव थाना क्षेत्र के चोरिया गांव में बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे युवक को गम्भीर चोट आई है. ड्राइवर के खिलाफ ipc की धारा 304-ए के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने बताया है कि अज्ञात वाहन के ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए रामकुमार कंवर को पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और पातासाजी में जुटी हुई है.