JanjgirChampa FIR : चाम्पा में घर के अंदर पटाका फेंकने वाले आरोपी 2 भाईयों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र में घर के अंदर पटाका बम फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी 2 भाईयों के खिलाफ ipc की धारा 294, 307, 506, 34 के तहत तहत जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.



सागर अग्निहोत्री ने पुलिस को बताया है कि घर में उसकी मां टीवी देख रही थी, तभी मोहल्ले का लड़का घर के खिड़की से पटाका बम को फ़ेंका. घर से बाहर निकलकर देखा तो विवेक पाण्डेय का बड़ा भाई अपनी कार को स्टार्ट करके रखा था. देखकर कार को उसी की तरफ बढ़ाने लगा, तभी उसकी मां को बचाने के लिए आया तो जान बुझकर ठोकर मार दिया.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

कार की टक्कर से सागर अग्निहोत्री को चोट आई है. पुलिस ने आरोपी दो भाई निखिल पांडेय और विवेक पांडेय के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

error: Content is protected !!