जब करीना कपूर से शादी के बाद पहली पत्नी अमृता से मिले थे सैफ! यूं बिताया था साथ में पूरा एक दिन

Amrita Singh and Saif Ali Khan Story: 1991 में शादी करने के बाद ये जोड़ा एक दूसरे में ही खो गया था. 14 साल साथ बिताने के बाद दोनों ने तय किया कि उनका अब अलग हो जाना ही ठीक है. लिहाजा इन्होंने तलाक ले लिया और फिर दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए. सैफ अपने करियर पर ध्यान देने लगे तो वहीं अमृता अपने बच्चों की परवरिश में बिजी हो गईं. लेकिन कुछ सालों बाद फिर जिंदगी के एक मोड़ पर ये आमने-सामने आए. तब दोनों के बीच हुई ये मुलाकात बेहद खास थी.



 

 

 

करीना से शादी के बाद अमृता से हुई थी मुलाकात
फिल्म टशन में सैफ अली खान और करीना कपूर ने साथ काम किया था और यही से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. देखते ही देखते करीना भी सैफ के इश्क में गिरफ्तार हो गईं और 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2012 में इन्होंने शादी कर ली. इस शादी में अमृता ने खुद बेटी सारा को तैयार कर भेजा था. लेकिन वो खुद इन सबसे दूर रही. वहीं करीना और सैफ की शादी के कुछ समय बात अमृता का सामन सैफ अली खान से हुआ. इस मुलाकात की वजह थीं सारा अली खान और इन तीनों के लिए ये मुलाकात बेहद स्पेशल बन गई.

 

 

जब तलाक के बाद मिले थे अमृता और सैफ
उस वक्त सारा अली खान का एडमिशन कोलंबिया यूनिवर्सिटी में हुआ था. लिहाजा अमृता लाडली को विवि छोड़ने वहां गई थीं वहीं सारा को बॉय कहने और उन्हें वहां सेटल करने के लिए सैफ अली खान भी पहुंचे थे. न्यूयॉर्क में बिताया वो एक दिन इन तीनों के लिए खास रहा. साथ में डिनर कर रहे सैफ और सारा ने अमृता को फोन कर बुलाया था और अमृता ने भी वहां पहुंचकर हर गिले शिकवे को दूर कर दिया था. तीनों ने साथ डिनर किया और फिर वो सारा के हॉस्टल पहुंचे. जहां सैफ ने सारा के टैबल लैंप का बल्ब लगाया तो अमृता ने बेड बिछाया. इस दिन को ना तो सारा भूल पाई हैं ना ही सैफ और शायद अमृता की यादों के पिटारे में ये दिन सबसे खास होगा.

error: Content is protected !!