क्रिकेट के खेल में आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता या टूटता है. चाहे कोई गेंदबाज हो या कोई बल्लेबाज इस खेल को खेलने वाला खिलाड़ी हर गेंद के साथ कुछ नया कमाल करने की कोशिश करता है. लेकिन फिर भी इस खेल के कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे हैं जिनको तोड़ पाना लगभग नामुमकिन के बराबर ही है.
हम आपको ऐसे ही 5 रिकॉर्ड्स के बारे में अपनी इस खबर में बताने जा रहे हैं.
1. सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में रन
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज रहे हैं. सचिन के रिकॉर्ड्स इस बात की गवाई देते हैं कि उन्हें क्यों क्रिकेट का भगवान माना जाता है.
सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 18426 रन हैं और इस रिकॉर्ड को तोड़ना फिलहाल तो नामुमकिन जैसा ही लगता है. इस लिस्ट में सचिन से बहुत पीछे हैं. क्रिकेट इतिहास में इस बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा शतकों (100) को भी रिकॉर्ड है.
2. मुरलीधरन के सबसे ज्यादा विकेट
जैसे सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है वैसे ही श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट्स का रिकॉर्ड हैं. मुरलीधरन गेंदबाजी के भगवान भी कहे जा सकते हैं. मुरलीधरन ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 1347 विकेट लिए हैं.
3. ब्रैडमैन का 99 रनों का औसत
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज और डॉन ब्रैडमैन के नाम क्रिकेट का एक रिकॉर्ड है जो शायद कभी ना टूटे. एक बार को सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड शायद टूट भी जाए लेकिन ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में 99.94 के औसत का रिकॉर्ड तोड़ना मुमकिन नहीं है.
खुद विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाज भी ब्रैडमैन के आस-पास भी नहीं है.
4. नाइट वॉचमैन ने ठोकी डबल सेंचुरी
टेस्ट क्रिकेट में अक्सर नाइट वॉचमैन तब बल्लेबाजी करने आता है जब टीम दिन के खत्म होने पर कोई टीम अपने मुख्य बल्लेबाज का विकेट बचाना चाह रही हो. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि एक नाइट वॉचमैन डबल सेंचुरी भी लगा चुका है.
जी हां, 2006 में चटगांव में खेला गए एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने नाइट वॉचमैन के तौर पर उतरने के बाद नाबाद 201 रन की पारी खेली थी.
5. एक टेस्ट में 19 विकेट
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट में 19 विकेट लिए थे. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कभी नहीं तोड़ा जा सकता है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए किसी गेंदबाज को 20 विकेट हासिल करने होंगे. ये क्रिकेट के उन रिकॉर्ड्स में से है जिन्हें तोड़न लगभग नामुमकिन ही है.