Janjgir Thief Arrest : नवागढ़ थाना क्षेत्र में चोरी का मामला, आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, हसौद क्षेत्र का है आरोपी

जांजगीर-चाम्पा. नेगुरडीह गांव में रात्रि के समय चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घण्टे में गिरफ्तार किया है.



नवागढ़ थाना क्षेत्र के नेगुरडीह गांव निवासी सुखीराम कश्यप ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 जून की रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर कांस के बर्तन एवं 2000 रुपये की चोरी करके ले गया है.

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज किया और आरोपी की पतासाजी में जुट गई थी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

विवेचना के दौरान हसौद थाना क्षेत्र के मल्दा निवासी सुराजी कश्यप को पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा चोरी किए हुए कांस के बर्तन नेगुरडीह के रिश्तेदार के घर में रखने की बात सामने आई. नवागढ़ पुलिस ने आरोपी सुराजी कश्यप को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

गौरतलब है की हसौद थाना क्षेत्र के मल्दा गांव की सोसायटी में चोरी का भी यह आरोपी है, चोरी के बाद से सुराजी कश्यप फरार था, जिसकी तलाश हसौद पुलिस को भी थी.

error: Content is protected !!