जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा ब्लॉक के पिहरिद गांव में फिर एक बार हुआ अजूबा देखने को मिला है और खेत के बीचों-बीच जमीन से पानी निकलने लगा. फिर तेज गति से हवा निकलने लगा है, लोग इसे एक चमत्कार मान रहे हैं और पूजा कर रहे हैं.
इसे देखने के लिए लोगो की भीड़ काफी संख्या में लगी हुई है. पिहरीद गांव की भूमि में भूगर्भीय हलचल से लोग, काफी हैरान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है.
इस मामले को लेकर सक्ती एसडीएम रेना जमील का कहना है कि जानकारी मिली है, मौके पर टीम भेजकर जांच कराई जाएगी कि आखिर ऐसा किस वजह से हो रहा है.
भूगर्भशास्त्री बता सकते हैं इसकी वजह…
जानकार बताते हैं कि जमीन पर पानी निकलना या हवा निकलने के बारे में भूगर्भशात्री बेहतर बता सकते हैं. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो यह भूगर्भीय हलचल है. हालांकि, यह जांच का विषय है, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है ?कुछ दिनों पहले पिहरीद में धंस गई थी जमीन
ग्रामीण बताते हैं कि पिहरीद में कुछ दिनों पहले जमीन धंस गई थी. ये उस इलाके से अलग जगह है, जहां आज पानी निलला और हवा बह रही है. फिर भी पिहरीद, अलग-अलग वजह इन दिनों सुर्खियों में है. अभी राहुल के रेस्क्यू की चर्चा देश भर में हुई है.