JanjgirChampa News : हसौद में किसान के घर से हुई 42 हजार रुपये नगद की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी हसौद पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. हसौद में किसान के घर से 42 हजार रुपये की चोरी हुई है. मामले में हसौद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया गया और चोरों के पतासाजी में जुटी है.



दरसअल, चानिकराम भार्गव ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 जुलाई 2022 को परिवार के साथ शादी में शामिल होने गुजियाबोड़ गए थे. घर में उसका छोटा बेटा भागीरथी भार्गव था. उसका साढू अनूप राम लहरे भी गुजियाबोड गया. वह बोला कि मेरे घर जाकर सोऊंगा, जिस पर चानिकराम भार्गव ने उसे अपने घर सोने भेजा, जहां उसके बेटे भागीरथी के साथ सोया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में भाजपा के जितेश शर्मा बने उपाध्यक्ष, जीत के बाद निकाली रैली, मंदिर में परिवार सहित टेका मत्था

8 जुलाई 2022 को सुबह उसका बेटा भागीरथी कॉल करके बताया कि टिन की पेटी में लगा ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ है. किसी अज्ञात चोरों के द्वारा पेटी में रखे 42 हजार रुपये को चोरी कर ली गई है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : डभरा जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर BJP ने जमाया कब्जा, भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर

मामले में हसौद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

error: Content is protected !!