नईदिल्ली. देश में 5जी सेवा को लेकर आज यानी 29 अगस्त को रिलायंस जियो के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने लॉन्च को लेकर बड़ा ऐलान किया है। एन्यूअल जनरल मीटिंग मुकेश अंबानी ने देश में 5जी सर्विस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जिसके बाद एयरटेल ने भी अपनी 5जी सर्विस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
एयरटेल के चेयरमैन, सुनील मित्तल ने भारत में 5जी सेवाओं का ऐलान किया है। सुनील मित्तल ने कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही देश में 5जी सेवा शुरु कर देगा। इस दौरान सुनील मित्त्ल ने 5जी सेवाओं के साथ उनकी कीमत को लेकर भी जानकारी दी है।
बता दें कि जियो के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने 5जी सेवा का ऐलान करते हुए कहा कि दिवाली तक देश में 5जी सेवा शुरु हो जाएगी। जिसके बाद एयटेल ने भी 5जी को लेकर बड़ा ऐलान किया है।