छत्तीसगढ़: भाजपा में फेरबदल पर बोले सीएम भूपेश बघेल, आदिवासी दिवस पर आदिवासी को पद से हटाया, रमन सिंह ने दिया जवाब…

रायपुर. बिलासपुर संसदीय सीट से सांसद अरुण साव छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं, उन्हे विष्णुदेव साय की जगह पर नियुक्त किया गया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने बड़ी बात कह दी है और कुछ न कहते हुए भी भाजपा को बड़ा निशाना लगा दिए हैं।



बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने अरूण साव को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है, साथ ही कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष कोई भी बने हम लड़ाई लड़ेंगे।

विष्णुदेव साय को एक दिन बाद हटा सकते थे, लेकिन विष्णुदेव साय आदिवासी है और आज आदिवासी दिवस है।

इसे भी पढ़े -  Bilaspur News : मस्तूरी रावत नृत्य में सिलपहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिखा उत्साह

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने आदिवासी दिवस को छुट्टी दी, आज सभी जगह आदिवासी दिवस मना रहे हैं, आदिवासियों को निजी और सामुदायिक पट्टा मिला है।

हमारी योजनाओं से आदिवासियों को फायदा हुआ है। 65 लघु वनोपज की खरीदी एमएसपी पर हो रही है। आदिवासी क्षेत्र में बैंक, स्कूल की मांग हो रही है।

वहीं विष्णुदेव साय को आदिवासी दिवस पर हटाए जाने को लेकर कांग्रेस के आरोप पर पूर्व सीएम रमन सिंह का बयान आया है उन्होंने कहा है कि बीजेपी देश-प्रदेश में आदिवासियों का सम्मान करती है।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

विष्णुदेव साय के अनुभवों का पार्टी उपयोग करेगी, अरूण साव के नेतृत्व में बीजेपी को जीत मिलेगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष बदलने के सवाल पर रमन ने कहा आगे कोई बदलाव हो यह राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा।

error: Content is protected !!