जांजगीर-चाम्पा. जिले के 4 थाना क्षेत्रों सारागांव, अकलतरा, जैजैपुर और सक्ती क्षेत्र में हुई 11 चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले के 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी खरसिया थाने की कस्टडी से फरार था. तीनों आरोपी से 8 लाख का जेवरात को बरामद किया गया है. साथ ही, 8 मोबाइल, 2 बाइक और 30 हजार नगद भी जब्त किया गया है. तीनों आरोपी सक्ती क्षेत्र के रहने वाले हैं.
11 चोरी का खुलासा : 3 बदमाश आए पकड़ में तो पुलिस ने ली राहत की सांस… VIDEO
एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि 3 आरोपी अमृत पटेल, उत्तम शर्मा और नागेंद्र पटेल ने जिले के 4 थाना क्षेत्रों में 11 चोरियां की थी, जिसके बाद चोरों की पतासाजी करने अलग-अलग टीम बनाई गई थी. मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.