जांजगीर-चाम्पा. फगुरम चौकी पुलिस ने महिला को आत्महत्या के दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी जेठ को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
दरअसल, मामला 2020 का है. महिला को उसका जेठ, खेत के खूंटा गाड़ने की बात को लेकर गाली-गलौज करता था, जिससे तंग आकर महिला ने जहर सेवन करके आत्महत्या कर ली थी.
पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी जेठ धनसाय बघेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत जुर्म दर्ज किया था और जांच कर रही थी.
विवेचना के दौरान पुलिस को आरोपी जेठ धनसाय बघेल की घर में होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी जेठ धनसाय बघेल निवासी बांधापाली को न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान मृतिका को प्रताड़ित करने की बात सामने आई.
पुलिस ने आरोपी जेठ धनसाय बघेल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.