जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने विवाहिता को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी पति एवं ससुर को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामला भंवतरा गांव का है.
दरअसल, साधना बाई कश्यप की शादी भंवतरा निवासी रामकृष्ण कश्यप से हुई थी. पति रामकृष्ण कश्यप एवं ससुर हरिराम कश्यप द्वारा साधना बाई कश्यप को काम नहीं करने की बात एवं प्रेम विवाह कर घर से भागकर आने की बात को लेकर मारपीट एवं प्रताड़ित करते थे, जिससे तंग आकर साधना बाई कश्यप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
पुलिस ने आरोपी पति रामकृष्ण कश्यप एवं ससुर हरिराम कश्यप के खिलाफ 306, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था. इसके बाद, आरोपी पति रामकृष्ण कश्यप एवं ससुर हरिराम कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.