जांजगीर-चाम्पा. नैला उपथाना की पुलिस ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान में 5 लाख 31 हजार के राशन सामग्री का गबन करने वाली समूह की आरोपी अध्यक्ष पूर्णिमा महन्त और सचिव पार्वती महन्त को गिरफ्तार किया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामला मरकाडीह गांव का है.
दरअसल, खाद्य विभाग को राशन सामग्री के वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद खाद्य निरीक्षक प्रीति ठाकुर ने जांच की तो माह जुलाई का राशन, कार्डधारियों को वितरण ना कर मां शारदा महिला स्व सहायता समूह के द्वारा गबन कर लिया था और आवंटित खाद्य सामग्री के भौतिक सत्यापन में 111 क्विंटल चावल, साढ़े 3 क्विंटल शक्कर और करीब 4 क्विंटल।नमक की गड़बड़ी करने की बातें सामने आई.
इस तरह समूह की अध्यक्ष पूर्णिमा महन्त और सचिव पार्वती महन्त ने 5 लाख 31 हजार की राशन सामग्री की धोखाधड़ी की. मामले में खाद्य अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 409, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था और आज दोनों आरोपी समूह की अध्यक्ष पूर्णिमा महन्त और सचिव पार्वती महन्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.