जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा पुलिस ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमनदुला में चोरी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी फरार है.
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमनदुला के प्राचार्य ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूल के गेंट मे लगे तालें को तोड़कर स्कूल अंदर रखे कम्प्यूटर मॉनिटर, थिंकलाइन, की-बोर्ड माऊस, डी लिंक, सीपीयू, यूपीएस, केबल, प्रोजेक्टर पर्दा, कुर्सी, को चोरी करके ले गया है. पुलिस ने प्राचार्य की रिपोर्ट पर 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया था और जांच कर रही थी.
विवेचना के दौरान दुलेश कुमार सिदार, विनोद लहरे को न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान अपने साथी भागवत सूर्यवंशी के साथ मिलकर चोरी कर चोरी की सामान आपस में बांटने की बात सामने आई है.
पुलिस ने आरोपी चोर के पास से कम्प्यूटर मॉनिटर, की-बोर्ड माऊस, सीपीयू, प्रोजेक्टर, डी लिंक, यूपीएस को जब्त किया है और दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं, वहीं एक आरोपी भागवत सूर्यवंशी फरार है.