Janjgir FIR : बाइक नहीं दिए जाने पर चचेरे बड़े भाई ने की छोटे भाई से मारपीट, पुलिस ने केस दर्ज किया

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के कोसा गांव में छोटे भाई से मारपीट करने वाले चचेरे बड़े भाई के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है.



पुलिस ने बताया, कोसा गांव का राजा बन्दे ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने चचेरे बड़े भाई संदीप बन्दे के साथ नरियरा से वापस अपने घर कोसा पहुंचा, फिर इसके चचेरे बड़े भाई ने कहीं जाने के लिए बाइक की मांग की तो इसके छोटे भाई ने चाबी देने से मना किया. इसी बात को लेकर इसके चचरे बड़े संदीप बन्दे ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिसके खिलाफ मुलमुला पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!