Janjgir News : रक्षाबंधन ने अवसर पर समूह की महिलाओं और ग्रामीणों को किया गया अशोक पेड़ का पौधा वितरण

जांजगीर-चाम्पा. रक्षाबंधन के अवसर पर परमेश्वर धन्नू यादव जिला महासचिव कांग्रेस आईटी सेल एवं सोशल मीडिया द्वारा ग्राम दुरपा के वैभव लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह एवं अन्य महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं व ग्रामीणों को अशोक पेड़ का पौधा अपने-अपने घरों के आंगन एवं बाड़ियों मे लगाने के लिए वितरण किया गया.



इस संबंध में जनपद सदस्य सुषमा धन्नू यादव ने बताया कि यह पौधा वितरण का कार्य एवं पौधारोपण कार्य हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. इस शुभ अवसर पर यह कार्य सराहनीय योग्य एवं प्रशंसनीय है.

error: Content is protected !!