JanjgirChampa स्व. पंडित धर्मदत्त पाण्डेय को 59 वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया, दी गई श्रद्धांजलि, दिव्यांगों को ट्राई सायकिल का वितरण किया गया

जांजगीर-चांपा. क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक ग्राम पंचायत सिवनी (नैला) के प्रथम निर्वाचित सरपंच एवं न्याय पंचायत नैला के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. पंडित धर्मदत्त पाण्डेय की 59 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार दिव्यांगो को ट्राई सायकिल का वितरण गया. साथ ही प्राथमिक शाला के विद्यार्थियो को पात्र वितरण के पश्चात श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर ने कहा कि स्व. धर्मदत्त पाण्डेय न्यायप्रिय थे और न्याय के लिए वे कभी गरीब-अमीर, जात-पात में भेदभाव नही किए। उन्होने आगे कहा कि ग्राम सिवनी का किसी भी प्रकार का विवाद ग्राम मे ही निपटता था और परंपरानुसार आज भी ज्यादातर मामले ग्राम स्तर पर ही निपट जाते है। ये इस सिवनी गांव को स्व. धर्मदत्त जी के संस्कारों की देन है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र की जनता का लगातार मिल रहा प्यार और सम्मान ही पाण्डेय परिवार का संबल और धरोहर है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने कहा कि पूर्वजों के किए हुए कार्यो को याद रखना, हमारी संस्कृति है और समाज मे वही याद किया जाता है, जिसनेे समाज के हित में अपना तन, मन, धन न्यौछावर किया हो।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक दिनेश शर्मा ने कहा कि स्व. धर्मदत्त पाण्डेय की लोकप्रियता को इसी बात से समझी जा सकती है कि उन्होने कुल 55 साल का जीवन जिया और आज 59 वर्षो से क्षेत्र के नागरिक लगातार उन्हे याद कर रहे है। उन्होने स्व. पाण्डेय के किये गये कार्यो को आज भी प्रासंगिक बताया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका के अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल ने कहा स्व. धर्मदत्त जी का जीवन संघर्ष भरा रहा और उन्होने हमेशा दीन-दुखियो को सहारा दिया। कृषि उपज मंडी अध्यक्ष व्यास कश्यप ने स्व. धर्मदत्त पाण्डेय को जननेता बताते हुए उनके बताये हुए रास्ते पर चलने के लिए जनता को आह्वान किया।

पूर्व उप संचालक आयुर्वेद अधिकारी डॉ. परस शर्मा ने स्व. धर्मदत्त पाण्डेय के जीवन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप मे विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह, डा. यू.सी शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्व. धर्मदत्त पाण्डेय के सुपौत्र प्रदेश कांग्रेस के सविच इंजी. रवि पाण्डेय ने किया और आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत सिवनी के सरपंच श्रीमती बाई महारथी चौहान ने किया।

इस अवसर पर नवागढ़ ब्लाक अध्यक्ष शत्रुहनदास महंत, जांजगीर ग्रामीण अध्यक्ष चिंताराम राठौर, पिं्रश शर्मा अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस, कृष्णकुमार पाण्डेय, के.के. शुक्ला, रमेश मिश्रा, संतोष तिवारी, किशोर पाण्डेय, दिनेश मिश्रा, मनोज पाण्डेय, प्रवीण पाण्डेय, पार्षद विवेक सिसोदिया, पार्षद श्रीमती सीमा राजू शर्मा, पार्षद श्रीमती दुलौरिन चौरसिया, एल्डरमेन श्रीमती हेमलता राठौर, एल्डरमेन मनोज अग्रवाल, एल्डरमेन हीरा उपाध्याय, एल्डरमेन शेषनाथ टंडन, जिला प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी, महारथी बघेल किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष, गौठान अध्यक्ष रामगोपाल राठौर, महारथी चौहान सरपंच प्रतिनिधि, शिवशंकर पाण्डेय, महेन्द्र पाण्डेय, शैलेन्द्र पाण्डेय, पूर्व सरपंच सनत पाण्डेय, सरपंच एकता रजनीकांत तिवारी, भागीरथी उजीर, पूर्व सरपंच प्रभाकर तिवारी, पूर्व जनपद सदस्य दिनेश पाण्डेय, मुंशी दास वैष्णव, अलखराम राठौर, उमेश राठौर, रामायण धीवर, संतोष बरेठ, चन्द्रमणी राठौर, श्रीमती मुस्कान परवीन, श्रीमती गीता प्रधान, श्रीमती निशा राठौर, श्रीमती कुमारी थवाईत, श्रीमती शशिकांता हंसेलिया, श्रीमती संध्या निर्मलकर, श्रीमती सुनिता दास महंत, श्रीमती कमला महंत, कमला सूर्यवंशी, सोनिया राठौर, सरोजनी राठौर, अकांक्षा राठौर, कुंती, संध्या राठौर, चन्द्रकला तिवारी, मनोज कालू, अजीत सिंह राणा, जिला महिला कांग्रेस महासचिव श्रीमती माधुरी आदित्य, सुश्री सीमा श्रीकांत, श्रीमती सुनिता दास महंत, नरेश आदित्य, पवन कश्यप, राकेश कहरा, शत्रुहन धीवर, राकेश चौहान, पंचराम खैरवार, कुश धीवर, पृथ्वी धीवर, विजय राठौर, मनोज यादव, राजकुमार बरेठ, बिसाहूलाल राठौर, बलदाऊ प्रसाद यादव, घराऊ राठौर, रोहित यादव, उपसरपंच बालकृष्ण यादव, जितेन्द्र सिंह, सरपंच हरदी गौरव सिंह, सरपंच मुनुन्द नेतराम दिनकर, सुरेन्द्र कश्यप, गोविन्द खरसन, शंकर सिंघानिया, प्रमोद पाण्डेय, बालिस्टर राठौर, महेन्द्र कश्यप, सूरजमनदास महंत, दीपेश दास महंत, रिशीकुमार धीवर, सुरेश दास महंत, मोती पटेल, विजय प्रकाश तिवारी, शांति साहू, विवेक सिंह गहलोत, जितेन्द्र सिंह, निखिल कुमार राठौर, अभिषेक राठौर, जनपद सदस्य पुर्णिमा सुनील भवानी, उपेन्द्र तिवारी, इंग्लेश सिंह, गजेन्द्र कश्यप, रोहिणी, विमल, जोहन सूर्या, मनोहर प्रधान, नवल ताम्रकार, चन्द्रकांत साहू, शांतिलाल पटेल, मोहन गढ़ेवाल, सुरेन्द्र यादव, सुरेन्द्र पाण्डेय, जितेन्द्र पाण्डेय, ललित पाण्डेय योगेश्वर सिदार, प्रदीप राठौर, प्रदीप बरेठ, कार्तिकेश्वर पाण्डेय, शाहरूख खान, रामानुज, दामोदर, अजय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त कर्मचारी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!