जांजगीर-चाम्पा. जिले में आकाशीय बिजली गिरने की 8 घटना हुई है और 6 लोगों की मौत हुई है, वहीं 6 लोग झुलसे हैं, जिसमें 3 लोगों को बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं 2 जिला अस्पताल और 1 अकलतरा अस्पताल में भर्ती हैं.
पाठकों को हमने 7 घटना का डिटेल पहले दे दिया है.
आठवीं घटना, बाराद्वार क्षेत्र के सरवानी गांव में हुई है, जहां रामसिंह गोंड़ की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है.
जिले में इससे पहले अकलतरा के किरारी में 2, मधुआ में 1, मुलमुला के चोरभट्ठी में 1 और चाम्पा के सिवनी में 1 मौत हुई थी. बिर्रा में 2 लोग पति-पत्नी घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.