JanjgirChampa : चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव का एक बार फिर अलग अंदाज नजर आया, नागपंचमी के मौके पर विधायक ने…

जांजगीर-चाम्पा. चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव का एक बार फिर अलग अंदाज नजर आया है. नागपंचमी के मौके पर विधायक ने नगमत गायन किया, जिसकी तारीफ लोग कर रहे हैं. छग के गांवों में नागपंचमी के मौके पर नगमत का आयोजन किया जाता है और विधायक रामकुमार यादव भी चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र में परंपरागत नगमत कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां विधायक ने नगमत गायन कर लोगों की खूब तालियां बटोरी.



इसे भी पढ़े -  Champa Big Arrest : पीडीएस दुकान में 16 लाख 91 हजार रुपये की गड़बड़ी, आरोपी विक्रेता को चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार किया

नागपंचमी : एक बार फिर अलग अंदाज में नजर आए चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव VIDEO…

आपको बता दें, मानस गायन, रावत नाच के दौरान हैरतअंगेज प्रदर्शन करते विधायक के अलग अंदाज के वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं. अब इस ख़ास अंदाज में गाए नगमत गायन की लोग खूब सराहना कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Arrest : म्यूल अकाउंट के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, 16 बैंक खाते का हो रहा था गलत उपयोग, शिवरीनारायण पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!