गीली मिट्टी देख मचल उठीं Shehnaaz Gill, बच्चों की तरह लोट-लोट कर लगी खेलने, तस्वीरें हुई वायरल…

पंजाब की ‘कटरीना कैफ’ यानी अभिनेत्री शहनाज गिल लाखों लोगों के दिल की धड़कन हैं। अपने फैंस के साथ जुडी रहने के लिए शहनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। समय-समय पर वीडियो और फोटो शेयर करती रहती है।



तगड़ी फैन फालोइंग होने की वजह से उनकी तस्वीरों को वायरल होने में देर नहीं लगती है। अब शहनाज गिल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, जिनमें शहनाज का ऐसा ही अंदाज सामने आ रहा है।

एक तस्वीर में शहनाज अपने माथे पर मिट्टी का टीका लगाती नजर आ रही हैं। एक अन्य फोटो में शहनाज अपने पैरों पर मिट्टी रगड़ रही हैं, जैसे मालिश कर रही हों। मिट्टी में खेलने के बाद शहनाज ने खुद को साफ किया और तस्वीरें साझा कीं। इन सभी फोटो के साथ शहनाज ने लिखा है- स्पा टाइम।

शहनाज गिल की फोटोज देख कर फैंस उन्हें जमीन से जुड़ा हुआ बता रहे हैं। कई लोगों ने फोटोज पर हार्ट इमोजी बना कर उन्हें ढेर सारा प्यार भी भेजा है। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब शहनाज गिल ने साबित किया है कि लोग उन्हें इतनी मोहब्बत क्यों करते हैं।

ऐसे ना जाने कितने मौके आये हैं जब शहनाज ने बता दिया है कि वो चाहें कितनी ही बड़ी स्टार क्यों ना बन जायें, लेकिन उनका दिल हमेशा बच्चा ही रहेगा।

वहीं अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो शहनाज गिल सलमान खान की कभी ईद कभी दीवाली से बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार हैं। हालांकि, इस पर अभी ऑफिशयली स्टेटमेंट आना बाकी है।

error: Content is protected !!