जांजगीर-चाम्पा. भारत जोड़ो यात्रा सभी धर्म, सभी संप्रदाय, सभी जाति, सभी भाषा के समस्त देशवासियों को जोड़ने की एतिहासिक यात्रा है. उक्त बातें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर की 3500 किलोमीटर की यात्रा में कन्याकुमारी में शामिल होने गए प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही. उन्होंने आगे कहा कि 150 दिनों तक चलने वाली इस भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए देशवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, जिससे यात्रा लगभग 3 से 4 किलोमीटर तक लम्बी हो रही है. यात्रियों को रास्ते मे गांवों के स्थानीय लोग फूलों से स्वागत कर रहे हैं और पानी पिला रहे हैं. उन्होंने बताया कि कई जगहों पर लोगों की नृत्य का समूह नाच गाने से यात्रियों का स्वागत कर रहे हैं.
इंजी. पाण्डेय ने बताया कि 150 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में भारत यात्री, अतिथि यात्री और प्रदेश यात्री शामिल हो रहे हैं, जिसमें भारत यात्री पूरे समय के लिए, अतिथि यात्री माह में कुछ दिन और प्रदेश यात्री जब यात्रा जिस प्रदेश से गुजरे वहां शामिल हो सकते हैं।। उन्होंने बताया कि आज की यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल हुए।।