जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने वाले आरोपी को तिरुपुर तमिलनाडु से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB नई दिल्ली से सायबर टीम की सूचना पर मुलमुला पुलिस ने अमोरा गांव के अरविंद करकेल द्वारा अपने मोबाइल से चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो फेसबुक पर अपलोड करने के मामले में आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने आईटी एक्ट 67 (ब) के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी थी.
मामले में मुलमुला पुलिस ने सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने वाले अमोरा गांव के आरोपी अरविंद करकेला को तमिलनाडु के तिरुपुर से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.