जांजगीर-चाम्पा. नैला पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में आरोपी पति, सास और ससुर को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
दरअसल, 19 अप्रेल 2022 को सीता कश्यप की शादी भाठापारा नैला के लक्ष्मीप्रसाद कश्यप के साथ हुई थी. शादी के बाद आरोपी पति लक्ष्मीप्रसाद कश्यप, सास चंद्रिका बाई कश्यप और ससुर गजानंद कश्यप के द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाता था, जिसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली थी.
जांच में दहेज प्रताड़ना से खुदकुशी करने की बात सामने आने के बाद आरोपी पति, सास और ससुर को गिरफ्तार किया है.