Janjgir Gambler Arrest : 6 जुआरी गिरफ्तार, 10 बाइक, 6 मोबाइल और 60 हजार रुपये जब्त, सक्ती क्षेत्र का मामला, जांजगीर ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने सिपाहीमुड़ा गांव में जुआ खेलते 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और सभी जुआरियों से 10 बाइक, 6 मोबाइल सहित 60 हजार 690 रुपये को भी जब्त किया है.



पुलिस को मुखबिर से पता चला कि सिपाहीमुड़ा गांव में जुआ खेला जा रहा है. इस पर डीएसपी संदीप मित्तल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी और 6 जुआरी डंगेश्वर देवांगन, राहुल कंवर, दिनेश कुमार टण्डन, विश्वनाथ खरे, जगन्नाथ बरेठ और सरेन्द्र खर्रा को पकड़ा. पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई से सक्ती एसडीओपी की भूमिका पर सवाल 

एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी संदीप मित्तल के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की, जिसके बाद सक्ती एसडीओपी की भूमिका पर सवाल उठने लगा है कि आखिर ऐसी क्या नौबत बन गई, जिसके बाद मुख्यालय से अधिकारी बुलाकर जुए की कार्रवाई करनी पड़ गई. इस कार्रवाई में सक्ती डीएसपी की अनुपस्थिति के बाद कई सवाल उठने लगे हैं कि क्या सक्ती एसडीओपी पर एसपी को भरोसा नहीं है ? 

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

error: Content is protected !!