Janjgir : नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने की PC, छग की कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप, कहा, ‘छत्तीसगढ़ को कांग्रेस सरकार ने बनाया अपराधगढ़’

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने प्रेस कांफ्रेंस की और छग की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया. नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने आरोप लगाया कि छग अब अपराध गढ़ बन गया है और रोजगार नहीं होने से युवा हताश हैं. छग में 20 हजार लोगों ने आत्महत्या की है, जिसमें अधिकतर युवा हैं. दूसरी ओर, प्रदेश में 537 किसानों ने खुदकुशी की है. छग के किसानों की आत्महत्या पर कांग्रेस सरकार आंख मूंदे बैठी है, वहीं उप्र में किसान को 50 लाख देने के लिए छग के मुख्यमंत्री पहुंच जाते हैं. छग के किसानों के लिए एक रुपये सरकार के पास नहीं है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : नहर में मिली अधेड़ की लाश, अकलतरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच...

नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने आरोप लगाया कि छग में कांग्रेस की नहीं, रेत माफिया, कोल माफिया, जमीन माफिया और शराब माफिया की सरकार है. रोजगार को लेकर उन्होंने सरकार को घेरा और कहा कि 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का संकल्प था, लेकिन ना तो युवाओं को रोजगार मिला और ना बेरोजगारी भत्ता. छग की सरकार, कर्ज पर चल रही है और कर्ज का ब्याज पटाने के लिए सरकार कर्ज ले रही है. छग की हालत बदतर हो गई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आदतन बदमाश गौरी उर्फ रोहित बर्मन को 1 साल के लिए जिलाबदर किया गया

इस मौके पर अकलतरा विधायक सौरभ सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकान्त चन्द्रा, जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा और जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल मौजूद थे.

error: Content is protected !!