Janjgir School Problem : मिडिल स्कूल की पढ़ाई के लिए दूसरे गांव जाने की मजबूरी, मिडिल स्कूल खोलने की मांग उठी, बम्हनीडीह क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह ब्लॉक के भंवरमाल गांव में मिडिल स्कूल नहीं होने पर बच्चों को मीडिल स्कूल की पढ़ाई के लिए प्रतिदिन गांव से 3-4 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे बच्चों आने-जाने में दिक्कतें होती है.



गौरतलब है कि संकुल केंद्र भंवरेली गांव के अंतर्गत आने वाले भंवरमाल गांव में मिडिल स्कूल नहीं है. ऐसे में यहां के छात्र प्रायमरी के बाद आगे की पढ़ाई के लिए रोहदा एवं भंवरेली जाने के लिए विवश हैं. भंवरमाल गांव में प्राथमिक स्कूल तक की कक्षाओं का संचालन हो रहा है, जहां कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक की पढ़ाई होती है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Child Death : डेढ़ साल के मासूम बच्चे की घर के पीछे डबरी में डूबने से हुई मौत, खेलते-खेलते डबरी में जा गिरा मासूम, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा गया

बताया गया है कि पहले भंवरमाल गांव, पिपरदा के ग्राम पंचायत अंतर्गत आता था, लेकिन 3 साल पहले भंवरमाल को नई ग्राम पंचायत बनाई गई है. नई ग्राम पंचायत बनने के बाद भी मिडिल स्कूल की व्यवस्था अब तक नहीं की जा सकी है.

ग्राम पंचायत भंवरमाल के सरपंच बेदराम यादव ने बताया है कि मीडिल स्कूल की पढ़ाई के लिए बच्चे, 3 से 4 किलोमीटर दूर रोहदा एवं भंवरेली गांव जाते हैं, जिससे बच्चों को आने-जाने में परेशानी होती है.

डीईओ कुमुदिनी द्विवेदी ने कहा है कि भंवरमाल में यदि मिडिल स्कूल की मांग है तो प्रस्ताव मंगाया जाएगा और मिडिल स्कूल खोलने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Attack Arrest : युवक पर हमला के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार, तीनों आरोपी भेजे गए जेल

Related posts:

error: Content is protected !!