जांजगीर-चाम्पा. सारागांव पुलिस ने अफरीद गांव से बलवा के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
ग्राम अफरीद में स्कूली बच्चों के विवाद के बाद दो पक्षों में गाली-गलौज कर मारपीट करने पर दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा के तहत मामला दर्ज किया था.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान रखते हुए आरोपी हरीश सूर्यवंशी, अर्जुन सूर्यवंशी, कांति कुमार लाठिया, प्रताप सिंह सूर्यवंशी, लिलेश सूर्यवंशी, गजानंद सूर्यवंशी, अजय कुमार सूर्यवंशी, सुनील सूर्यवंशी, पवन सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.