जांजगीर-चाम्पा. शंकरनगर चांपा की एक दुकान के सामने से बाईक की चोरी का मामला सामने आया है. मामले की रिपोर्ट में पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट में जयकिशन सतनामी ने पुलिस को बताया है कि वह रोजाना की भांति बाईक को दुकान के सामने खड़ी कर वह अपने घर चला गया, जब वह सुबह आकर देखा तो बाईक वहां खड़ी नही थी. बाइक को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है. रिपोर्ट में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.