JanjgirChampa News : बाइक चोरी का फरार आरोपी सोनसरी गांव से गिरफ्तार, बाइक जब्त, मुलमुला पुलिस की कार्रवाई, अन्य 4 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के सोनसरी गांव से फरार बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोरी में शामिल अन्य 4 आरोपियों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की जा चुकी है. चोरी के फरार आरोपी लोकेश श्रीवास को आज गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



दरअसल, पुलिस ने बताया कि 30 अप्रैल 2022 को रात्रि गश्त के दौरान सोनसरी गांव के आरसमेटा न्यूवोको प्लांट के पास 5-6 व्यक्ति चोरी करने की नियत से घूम रहे थे, जहां पुलिस ने घेराबन्दी कर गोपी यादव, मिलन राठौर, संजय निर्मलकर को गिरफ्तार किया था, वही लोकेश श्रीवास और शशिकांत राठौर भाग गए थे. बाद में, पुलिस ने 30 मई 2022 को आरोपी शशिकांत राठौर को गिरफ्तार किया था.

इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लोकेश श्रीवास सोनसरी गांव अपने घर आया हुआ है, जिस पर पुलिस ने घेराबन्दी कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बाइक को जब्त किया है.

error: Content is protected !!