Naya Baradwar News : नया बाराद्वार नगर पंचायत के जिला क्षेत्र का सस्पेंस खत्म, विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त ने दिया बयान

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती जिला बनने के बाद नगर पंचायत नया बाराद्वार के लोग असमंजस की स्थिति के मामले में विधानसभा अध्यक्ष एवं सक्ती विधायक डॉ. चरणदास महन्त का बड़ा बयान आया है और उन्होंने कहा है कि नया बाराद्वार नगर पंचायत क्षेत्र, सक्ती जिले में रहेगा.



दरअसल, मुक्ताराजा और बाराद्वार को मिलाकर 15 वार्डों का नया बाराद्वार के नाम से नगर पंचायत बनाया गया था. 1975 में अस्तित्व में आई नगर पंचायत के लोगों की समस्या, सक्ती जिला बनने से बढ़ गई थी. मुक्ताराजा के 5 वार्ड बम्हनीडीह ब्लाक में है और बम्हनीडीह ब्लॉक, जांजगीर-चाम्पा जिले में आ रहा था, वहीं नया बाराद्वार के अन्य 10 वार्ड सक्ती जिले में आ रहा था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Arrest : फर्जी तरीके से सिम जारी करने के मामले में फरार 2 आरोपी को गिरफ्तार किया, 3 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

इस मसले को लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन इस समस्या को लेकर कोई पहल नहीं हुई थी.

अब विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महन्त ने कहा है कि नया बाराद्वार नगर पंचायत का क्षेत्र सक्ती जिले में रहेगा. यही लोगों की मांग थी, जिसके आधार पर नोटिफिकेशन जारी हो गया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Thief Arrest : मौली दाई मंदिर से चोरी का मामला, चंद घंटे में आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 91 हजार की सामग्री बरामद

आपको बता दें, ‘खबर सीजी न्यूज’ ने इस मसले को प्रमुखता से उठाया था और विस अध्यक्ष से जब नया बाराद्वार के लोगों की समस्या को लेकर सवाल पूछा गया तो डॉ. महन्त ने साफ कहा कि नगर पंचायत नया बाराद्वार का क्षेत्र, सक्ती जिले में आएगा.

error: Content is protected !!